सूचना

'सर्वहारा' में हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि में साहित्य की किसी भी विधा जैसे- कहानी, निबंध, आलेख, शोधालेख, संस्मरण, आत्मकथ्य, आलोचना, यात्रा-वृत्त, कविता, ग़ज़ल, दोहे, हाइकू इत्यादि का प्रकाशन किया जाता है।

मंगलवार, 3 सितंबर 2013

ग़ज़ल

ग़ज़ल – 1

ये बात नहीं तुम्हें बताने के लिए,
क्यों हारा हूँ उसे जिताने के लिए ।

गर बन्द है मुट्ठी तो इक रोब है,
खोलूँ तो कुछ नहीं दिखाने के लिए ।

यूँ तो कोई रंजिश नहीं रही  तुमसे,
जी नहीं करता हाथ मिलाने के लिए ।

हो रहे हैं उनके बेतहाशा बच्चे,
पास नहीं कुछ खिलाने के लिए ।

क्या दौलत, शोहरत सब फिज़ूल,
दीवानगी चाहिए दीवाने के लिए ।

वो रवायत से हो जाए दफ़्न इसलिए,
कुछ रिश्ते चाहिए निभाने के लिए 

मैं ‘तन्हा’ ही लड़ता रहूँगा दुनिया से,
वक़्त लगेगा मुझे मिटाने के लिए ।

ग़ज़ल – 2

वो सच ही कहता है,
ख़ुदा दिल में रहता है ।

सब चैन से सोते हैं,
पहरेदार जगता है ।

ये दुनिया भी अजब है,
इंसा आता है,जाता है ।

किसी को मिला सबकुछ,
कोई सबकुछ खोता है ।

जो ख़ुशी में बहाए आँसू,
वो ही ग़म में हँसता है ।

रंज, ग़म, ख़ार, दर्द,
अपना सबसे नाता है ।

मेरी तो यही तालीम है,
जो फ़कीर गाता है ।

नाज़ न कर खुद पे,
इंसा मिट जाता है ।

‘तन्हा’ सबको जाना है,
क्यों घर बसाता है । 

मोहसिन  ‘तन्हा’
सहा.प्राध्यापक हिन्दी
जे.एस.एम. महाविद्यालय,
अलीबाग (महाराष्ट्र)
मो. 09860657970
Khanhind01@gmail.com

ग़ज़ल

ग़ज़ल

वक़्त ने आज सबक़ सिखा दिया,
आवाम ने आईना दिखा दिया ।

ख़ूब रही ख़िलाफते-जंग दौराँ,
हमने पानी उनको पिला दिया ।

बंद आँखों से वादों पे किया यकीं,
सोचो तुमने क्या सिला दिया ।

तख़्त पर जो जमकर बैठे थे,
ख़ाक में उनको मिला दिया ।

हुक़ुमते ज़ुल्म को सहते रहे,
आज उनको मिटा दिया ।

ताक़त पर जिनको गुमान था,
पैर उनका ज़मीं से हिला दिया । 


ग़ज़ल

कोई बात अब याद नहीं आती ।
ज़िंदगी अब साथ नहीं आती ।

हम चलते, थकते रहे धूप-छाँव में,
कभी ख़ुशी की सौग़ात नहीं आती ।

हम दूर खड़े रहे उस गाँव में,
जहाँ कोई बारात नहीं आती ।

तुमने पूछा हो हाल मेरा किसी से,
नज़र मुझे ऐसी बात नहीं आती ।

क्यों करते हो नफ़रत मुझसे इतनी,
ख़ुदा की तरफ से ज़ात नहीं आती ।

तरसते हैं हर चमकती चीज़ की लिए,
ग़रीबों को अमीरी हाथ नहीं आती ।

बहोत सताया दर्दे हालत ने मुझको,
चैन से सोऊँ ऐसी रात नहीं आती ।

--
ग़ज़ल

माना के मुल्क़ में बहोत हैं दुश्वारियाँ ।
फ़िर भी  दिलों  में हैं  दिलदारियाँ ।

हर तरफ़ गोलियाँ हैं, ख़ौफ़े बारूद है,
फ़िर भी  बचीं हैं अभी फुलवारियाँ ।

ख़ुद मिट जाएगा एक दिन भ्रष्टाचार,
रूह में जब जागती हैं ईमानदारियाँ ।

ख़ुशी, हँसी, अमन छीन लिया तुमने,
ख़ौफ़ से भला मरतीं हैं किलकारियाँ,

सर्द, सियाह रात ढल जाएगी इक रोज़,
कुछ अभी भी बचीं हैं चिंगारियाँ ।

ओ! अमरीका तेरा रुतबा होगा जग में,
कुछ हम  भी  रखते  हैं ख़ुद्दारियाँ । 

ग़ज़ल

ग़ज़ल

कितनी बेचैनी को दिल में दबा रखा है।
मैंने  भी  इक  ख़ाब सजा रखा है।

वो शरमाते बहोत हैं पर हम जानते हैं,
निगाहों ज़हन में हमें बसा रखा है।

कब वो आजाएँ क्या पता किस घड़ी,
घर  का  दरवाज़ा  खुला रखा है।

ठोकर न लगे राहों में कभी भी तुमको,
तरगी में चराग़े दिल जला रखा है।

जो आशआरों में न ढल पाया कभी
रंजों-ग़म वो सीने में छुपा रखा है।

दम निकालने की कोई तो हो वजह
बस एक ग़म जाँ से लगा रखा है।

ग़ज़ल 

घर की दीवारें क़द से बुलंद रखना।
सबक़ नहीं ग़ुज़ारिश है याद रखना।

उड़ न जाये याद ख़ुशबू की तरह,
चाक़े-ग़रेबाँ अपना बंद रखना।

मुश्किलें सताएँ ज़माने की तो क्या,
तुम हौसले अपने बुलन्द रखना।

तेरी दोस्ती से ख़फ़ा हैं ज़माने के लोग,
अपनी अदा है अपनी पसंद रखना।

बहोत हो चुका निसाब तुम्हारा,
चंद तल्खियाँ ज़ुबाँ पर रखना।

ग़ज़ल

ग़ज़ल

वो शान से चल दिया चर्चा शहर में था,
देखा सबने न उस दिन कोई घर में था ।

उसके आमाल देखकर मैं दंग रह गया,
आज वो अख़बार की हर ख़बर में था ।

सब की आंखें नम थीं और दिल ग़मगी़ं,
उसका चेहरा सबकी नज़र में था ।

क्या मक़ाम हांसिल था, सब कहते रहे,
अभी तो वो मंज़िल के सफ़र में था ।


ग़ज़ल


काश हमको भी माँ-बाप ने पाला होता,
उनके हाथों का मुँह में निवाला होता ।

होकर तैयार रोज़ जाते बैठकर बस में,
किसी ने हमको स्कूल में डाला होता ।

सड़कों, गलियों की अँधेरी रात की ज़िंदगी,
हमारी दुनिया में भी रेशमी उजाला होता ।

यूँ न गिरते अपनी नज़र में आज हम,
गर हमें भी किसी ने सँभाला होता ।

डॉ. मोहसिन ख़ान
अलीबाग़ (महाराष्ट्र)

ग़ज़ल

ग़ज़ल - 1

वो बंद दरवाज़ों में क़ानून लिखते रहे,
हम सड़कों पर बेतहाशा चीख़ते रहे ।

वो क़तारों में इज़्ज़त से हमसे पेश आए,
हम आदमी कम वोट ज़्यादा दिखते रहे 

वो सूखे पर हर साल अरबों का चंदा खाते,
हम बिना छत के बारिशों में भीगते रहे ।

वो रोब से जम्हूरियत की उड़ाते धज्जियाँ,
हम किताबों से वतनपरस्ती सीखते रहे ।

वो रोज़ करते हैं ज़ुल्म हमारी बच्चियों पर,
हम मूँह, कान बन्द किए आँखें मीचते रहे ।




ग़ज़ल - 2

अभी है रात, सुबह सूरज निकल जाएगा,
थका हुआ शख़्स सफ़र पर निकल जाएगा ।

हर मुसीबत का सामना वो सब्र से करता रहा,
ज़्यादा न सता आँखों से पानी निकल जाएगा ।

कमर तोड़कर लौटता है दोज़ख़ में मज़दूर,
पलक झपका कर काम पर निकल जाएगा ।

झूँटी गवाही दे दूँगा आज सामने तुम्हारे,
अदालत में सच नाम निकाल जाएगा ।

बच्चों की पीठ पर बढ़ता ही रहा रोज़ बोझ,
माँ-बाप ने डराया वो आगे निकाल जाएगा ।
--
डॉ. मोहसिन ख़ान ‘तन्हा’
201, सिद्धान्त गृ.नि.मर्या.सं, विद्यानगर,
अलीबाग़- ज़िला- रायगढ़ (महाराष्ट्र)
पिन-402201
मोबाइल – 09860657970