सूचना

'सर्वहारा' में हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि में साहित्य की किसी भी विधा जैसे- कहानी, निबंध, आलेख, शोधालेख, संस्मरण, आत्मकथ्य, आलोचना, यात्रा-वृत्त, कविता, ग़ज़ल, दोहे, हाइकू इत्यादि का प्रकाशन किया जाता है।

शुक्रवार, 14 मार्च 2014

ग़ज़ल

मेरे सिर पे हमेशा ये इल्ज़ाम आया ।
ये शख़्स किसी के भी न काम आया ।

मैं चलता ही रहा मंज़िल की जानिब,
न मंज़िल मिली और न मक़ाम आया ।

ख़िताबों ने भी मेरा मुँह किया काला,
जो हुनर था वो भी न काम आया ।

क़िस्मत भी आज़माई लॉटरी के हाथों,
जमा भी गँवाया और न ईनाम आया ।

भेजी हैं अर्ज़ियाँ कई बार दफ़्तरों में,
अब तक तो कोई भी न पयाम आया ।

तन्हा’ सब्र न तोड़ना दुश्वारी में कभी,
रुसवा करूँ जुबां ऐसा न कलाम आया ।

           मोहसिन 'तन्हा'

-----------------------------------------------------------------------------------------------------

उनकी अदा भी क्या कमाल है ।
इंतेख़ाब के नाम से इस्तेमाल है ।

वो माहिर हैं अपने फ़न में बहोत,
किस वक़्त चलना कैसी चाल है ।

ज़ाहिर न होने देते हैं बातों में,
दिया जवाब के पूछा सवाल है ।

तक़रीरों में देते हैं हिदायतें,
ख़ुद की शख्सियत ज़वाल है ।

हुनरमंद हैं बिसातें बिछाने में,
कोई मरे, कटे कहाँ मलाल है ।

चंद नुमाइंदों की साज़िशों से,
मुल्क़ का आम आदमी बेहाल है । 

'तन्हापे रहम करना या ख़ुदा,
गुनाहों में कहाँ तेरा ख़्याल है ।
 

       मोहसिन 'तन्हा'
------------------------------------------------------------------------------------------------------


वो अब औरत नहीं रही इश्तेहार हो गई है ।
जबसे दुनिया आबरू की ख़रीदार हो गई है ।

उसके सो जाने पे ही करता हूँ नेट सर्फ़िंग,
मेरे घर की बच्ची अब होशियार हो गई है ।

बेख़ौफ़ पहलू में लिए फिर रहा था कल जिसे,
आज वो ही तेहज़ीब क्यों हथियार हो गई है ।

सुना है मैंने हर मर्ज़ की दवा होती है लोगों,
फ़िर क्यों क़ौम इस क़दर बीमार हो गई है ।

रखता कब तक आँगन ज़हन की तरह साफ़,
कल जिरह हुआ आज खड़ी दीवार हो गई है ।

दरिंदों ने बेरहमी से नोचा है किस क़दर,
आज बेटी मेरे देश की शर्मसार हो गई है ।

हालात की आग,वक्त के थपेड़ों से यूँ ढली,
कच्चा लोहा जानलेवा तलवार हो गई है ।

जबसे बदली हमारी दोस्ती रिश्तेदारी में,
दोनों दिलों के बीच गहरी दरार हो गई है ।

'तन्हापहोंचा अरसे बाद घर तो पता चला,
उसकी माँ मोहल्ले की क़र्ज़दार हो गई है ।


               मोहसिन 'तन्हा

शुक्रवार, 7 मार्च 2014

ग़ज़ल

मुल्क़ को कभी हिन्दू कभी मुसलमान बना रहे हैं ।
ये सियासती इसकी  कैसी  पहचान  बना रहे हैं ।

तक़सीम हुआ है आदमी गुमराहियों के खंजर से,
क्यों यहाँ लोग चेहरे पे ऐसे निशान बना रहे हैं ।

लूटना ही जिनकी फ़ितरत हो वो और क्या जानें,
सिर्फ़  दौलत को ही अपना  ईमान  बना  रहे हैं ।

गढ़कर  ग़लत  इबारतों  और नापाक़  इरादों से,
कुछ लोग यहाँ दूसरा ही संविधान बना  रहे हैं ।

ख़ाली हाथ किसी हथियार से कम नहीं होता है,
थमाने को उसके  हाथों में  सामान  बना रहे हैं ।

चालाक़ी से बोई  नफ़रतों  की फ़सल दिलों में,
किसी को राम किसी को रहमान  बना रहे हैं ।

बँट गया है मुल्क़  कितने छोटे छोटे  इलाक़ों में,
कहीं हिंदुस्तान, कहीं  पाकिस्तान  बना रहे हैं ।

'तन्हा' देखता है तस्वीर बादे आज़ादी की गौर से,
कुछ  दरिन्दे  मिलकर  यहाँ हैवान  बना  रहे हैं ।

               मोहसिन 'तनहा'
                 09860657970
------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्या इलज़ाम धरें ओहदेदारों पर ।
किश्तियाँ डूब रहीं हैं किनारों पर ।

छत के साथ मेरा होंसला भी टूटा,
कैसे करें भरोसा हम दीवारों पर ।

मुझे क़ातिल बना दिया क़ातिलों ने,
मुक़दमा  कैसे करें क़ुसूरवारों  पर ।

वो क्या जानेंगे आग की तपिश को,
बस्तियाँ सुलगीं जिनके इशारों पर ।

एक हम ही नहीं मुहाजिर शहर में,
रोज़ बस रहे  हैं लोग हज़ारों पर ।

बस भूख ही सबब है उसके आने का,
जब  लंगर  बँटता  है मज़ारों  पर ।

'तन्हा' कैसे जिएँ उनके चले जाने से,
ज़िन्दा थे हम जिनके सहारों पर ।

         
मोहसिन 'तनहा'
         09860657970