सूचना

'सर्वहारा' में हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि में साहित्य की किसी भी विधा जैसे- कहानी, निबंध, आलेख, शोधालेख, संस्मरण, आत्मकथ्य, आलोचना, यात्रा-वृत्त, कविता, ग़ज़ल, दोहे, हाइकू इत्यादि का प्रकाशन किया जाता है।

रविवार, 29 सितंबर 2013

ग़ज़ल ( श्रद्धेय नरेंद्र दाभोलकर जी को श्रद्धांजलि )

     









ग़ज़ल   ( श्रद्धेय नरेंद्र दाभोलकर जी को  भीगी आँखों से श्रद्धांजलि )

ये उसके क़त्ल का ही बयान है ।
हमारे बीच अब भी शैतान है ।

झूँटे अक़ीदों की खिलाफ़ते जंग में,
सदा क्यों हारता रहा ईमान है ।

ये ख़ून जो घुला हुआ है मिट्टी में,
उसकी शहादत का निशान है ।

सुनकर तेरी जाँबाज़ी के क़िस्से,
रश्क कर रहा हिंदुस्तान है ।

राह दिखाती रहेगी रोशनाई,
साधना तेरी एक ज़ुबान है ।

क़ातिल क्यों मुँह छुपाता है,
तुझपर थूक रहा इंसान है ।

दहशतों से न दहलेगा दिल,
ये बुझदिली की पहचान है ।

तू हुआ शहीद हम हुए तन्हा
जाएँ कहाँ हर तरफ़ ढलान है । 
      
मोहसिन तन्हा
डॉ. मोहसिन ख़ान
सहायक प्राध्यापक हिन्दी 
जे.एस.एम. महाविद्यालय
अलीबाग (महाराष्ट्र) 402201

09860657970    

नज़्म

सभी बिछड़े दोस्तों के नाम  
     ‘मेरा यह पैग़ाम 

न तुमने कभी याद किया,


न हमने कभी याद किया । 


न हम भूले कभी तुम्हें, 


न तुम भूले कभी हमें । 


पर न जाने वो कौन सी शै है ,


जिसने दूर किया हमें,


न जाने दिल की वो कौन सी डोर है,


जो करती रही हमें कमज़ोर । 


गुज़रे ज़माने की सब बातें,


वक़्त के साथ फीकी पड़ती रहीं,


अब नए दौर की नई आफ़ते हैं । 


तुम भी हमारी तरह मुड़ गए वो मौड़,


जहाँ से सारे रास्ते बदल जाते हैं,


हम पीछे छूट जाते हैं,


और समझते हैं,


बहोत आगे निकल आए हैं । 


पर ऐ दोस्त ! मुसाफ़िर भी इक दिन,


आपस में टकराते हैं,


बिना पूछे ज़हन उनका पता भी देता है,


हम तो आख़िर दोस्त हैं,


कभी तो हमें नाइत्तेफ़ाकी में भी मिलना होगा,


तब शायद हम मिलेंगे इक दिखावे के साथ,


लेकिन दिल और ज़हन बराबर हमें,


अपनी बदली हुई तस्वीर को दिखा रहा होगा


और अंदर से आ रही होगी आवाज़,


सब झूँठ और दिखावा है ।  


तुम लौट जाओगे अपने घर,


अपनी दुनिया में,


बीवी बच्चों की खुशियों में,


कुछ दिन सोचोगे और 


भूल जाओगे,


क्योंकि 


अब तुम भी और हम भी,


दुनियादारी सीख गए हैं,


अब फ़ुरसत नहीं दोस्तों के लिए,


वो अब दुनिया भी न रही,


वो बातें, वादे भी नहीं रहे याद,


चलो ख़ैर कोई बात नहीं,


वक़्त अच्छा गुज़ारा था हमने साथ !!! 

मोहसिन 'तन्हा'