सूचना

'सर्वहारा' में हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि में साहित्य की किसी भी विधा जैसे- कहानी, निबंध, आलेख, शोधालेख, संस्मरण, आत्मकथ्य, आलोचना, यात्रा-वृत्त, कविता, ग़ज़ल, दोहे, हाइकू इत्यादि का प्रकाशन किया जाता है।

मंगलवार, 3 सितंबर 2013

ग़ज़ल

ग़ज़ल

वो शान से चल दिया चर्चा शहर में था,
देखा सबने न उस दिन कोई घर में था ।

उसके आमाल देखकर मैं दंग रह गया,
आज वो अख़बार की हर ख़बर में था ।

सब की आंखें नम थीं और दिल ग़मगी़ं,
उसका चेहरा सबकी नज़र में था ।

क्या मक़ाम हांसिल था, सब कहते रहे,
अभी तो वो मंज़िल के सफ़र में था ।


ग़ज़ल


काश हमको भी माँ-बाप ने पाला होता,
उनके हाथों का मुँह में निवाला होता ।

होकर तैयार रोज़ जाते बैठकर बस में,
किसी ने हमको स्कूल में डाला होता ।

सड़कों, गलियों की अँधेरी रात की ज़िंदगी,
हमारी दुनिया में भी रेशमी उजाला होता ।

यूँ न गिरते अपनी नज़र में आज हम,
गर हमें भी किसी ने सँभाला होता ।

डॉ. मोहसिन ख़ान
अलीबाग़ (महाराष्ट्र)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें