सूचना

'सर्वहारा' में हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि में साहित्य की किसी भी विधा जैसे- कहानी, निबंध, आलेख, शोधालेख, संस्मरण, आत्मकथ्य, आलोचना, यात्रा-वृत्त, कविता, ग़ज़ल, दोहे, हाइकू इत्यादि का प्रकाशन किया जाता है।

शुक्रवार, 14 जून 2013

ग़ज़ल

मोहसिन खान की 2 ग़ज़लें


ग़ज़ल-1
आज इश्क़ का हरेक हिसाब होगा ।
किसी का चेहरा बेनक़ाब होगा ।

उसके वादे और न आने के बहाने,
आँखों में उसके कोई ख़ाब होगा ।

हम जब भी मिले ख़ुद को न समझा पाए,
उसके इम्तेहान में कौन क़ामयाब होगा ।

रात भर रोया है परिन्दा छत पर मेरी,
कल रात शबाब पर महताब होगा ।

तुम्हारे गुनाहों को ‘तन्हा’ माफ़ करते हैं,
यही सोचकर के एक सवाब होगा 

ग़ज़ल-2
यूँ तो मेरी हरेक अदा से उसे प्यार था ।
ख़ोफ़े बदनामी, साथ रहना दुश्वार था ।

वो एक शख़्स जो अपनी दुनिया का था,
जो मेरी तरह इस दुनिया से बेज़ार था ।

दो रोटी के लिए काभी न की सौदागिरी,
कितने रात-दिन भूखा था, बेकार था ।

ज़माने बाद दिखा तो मज़दूरी करते हुए,
बच्चा मेरी जमात का जो होशियार था ।

तुम तो ख़ुदावाले हो क्यों मैख़ाने आये ।
‘तन्हा’ तो पैदाइशी ही गुनाहगार था ।

मोहसिन ‘तन्हा’
अलीबाग (महाराष्ट्र) 09860657970
khanhind01@gmail.com