सूचना

'सर्वहारा' में हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि में साहित्य की किसी भी विधा जैसे- कहानी, निबंध, आलेख, शोधालेख, संस्मरण, आत्मकथ्य, आलोचना, यात्रा-वृत्त, कविता, ग़ज़ल, दोहे, हाइकू इत्यादि का प्रकाशन किया जाता है।

शनिवार, 28 सितंबर 2013

ग़ज़ल


          ग़ज़ल

आज मौसम में कितनी तन्हाई है ।
शायद हो रही कोई रुसवाई है ।

वो गर्म झोंका बनकर गुज़र गए,
अब चल रही ख़ुशनुमा पुरवाई है ।

हर किसी को अपनों में गीनते रहे,
जब परखा तो हर चीज़ पराई है ।  

वो बात जो बीत गई वक़्त के साथ,
क्या कहें अपनी कम ज़्यादा पराई है ।

पूछते हैं तन्हा से जिनका ईमाँ नहीं,
ऐ ! गुनाहगार तेरी कहाँ ख़ुदाई है ।  

मोहसिन तन्हा


अलिबाग़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें