सूचना

'सर्वहारा' में हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि में साहित्य की किसी भी विधा जैसे- कहानी, निबंध, आलेख, शोधालेख, संस्मरण, आत्मकथ्य, आलोचना, यात्रा-वृत्त, कविता, ग़ज़ल, दोहे, हाइकू इत्यादि का प्रकाशन किया जाता है।

शुक्रवार, 7 मार्च 2014

ग़ज़ल

मुल्क़ को कभी हिन्दू कभी मुसलमान बना रहे हैं ।
ये सियासती इसकी  कैसी  पहचान  बना रहे हैं ।

तक़सीम हुआ है आदमी गुमराहियों के खंजर से,
क्यों यहाँ लोग चेहरे पे ऐसे निशान बना रहे हैं ।

लूटना ही जिनकी फ़ितरत हो वो और क्या जानें,
सिर्फ़  दौलत को ही अपना  ईमान  बना  रहे हैं ।

गढ़कर  ग़लत  इबारतों  और नापाक़  इरादों से,
कुछ लोग यहाँ दूसरा ही संविधान बना  रहे हैं ।

ख़ाली हाथ किसी हथियार से कम नहीं होता है,
थमाने को उसके  हाथों में  सामान  बना रहे हैं ।

चालाक़ी से बोई  नफ़रतों  की फ़सल दिलों में,
किसी को राम किसी को रहमान  बना रहे हैं ।

बँट गया है मुल्क़  कितने छोटे छोटे  इलाक़ों में,
कहीं हिंदुस्तान, कहीं  पाकिस्तान  बना रहे हैं ।

'तन्हा' देखता है तस्वीर बादे आज़ादी की गौर से,
कुछ  दरिन्दे  मिलकर  यहाँ हैवान  बना  रहे हैं ।

               मोहसिन 'तनहा'
                 09860657970
------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्या इलज़ाम धरें ओहदेदारों पर ।
किश्तियाँ डूब रहीं हैं किनारों पर ।

छत के साथ मेरा होंसला भी टूटा,
कैसे करें भरोसा हम दीवारों पर ।

मुझे क़ातिल बना दिया क़ातिलों ने,
मुक़दमा  कैसे करें क़ुसूरवारों  पर ।

वो क्या जानेंगे आग की तपिश को,
बस्तियाँ सुलगीं जिनके इशारों पर ।

एक हम ही नहीं मुहाजिर शहर में,
रोज़ बस रहे  हैं लोग हज़ारों पर ।

बस भूख ही सबब है उसके आने का,
जब  लंगर  बँटता  है मज़ारों  पर ।

'तन्हा' कैसे जिएँ उनके चले जाने से,
ज़िन्दा थे हम जिनके सहारों पर ।

         
मोहसिन 'तनहा'
         09860657970



2 टिप्‍पणियां:

  1. ***आपने लिखा***मैंने पढ़ा***इसे सभी पढ़ें***इस लिये आप की ये रचना दिनांक10/03/2014 यानी आने वाले इस सौमवार को को नयी पुरानी हलचल पर कुछ पंखतियों के साथ लिंक की जा रही है...आप भी आना औरों को भी बतलाना हलचल में सभी का स्वागत है।


    एक मंच[mailing list] के बारे में---


    एक मंच हिंदी भाषी तथा हिंदी से प्यार करने वाले सभी लोगों की ज़रूरतों पूरा करने के लिये हिंदी भाषा , साहित्य, चर्चा तथा काव्य आदी को समर्पित एक संयुक्त मंच है
    इस मंच का आरंभ निश्चित रूप से व्यवस्थित और ईमानदारी पूर्वक किया गया है
    उद्देश्य:
    सभी हिंदी प्रेमियों को एकमंच पर लाना।
    वेब जगत में हिंदी भाषा, हिंदी साहित्य को सशक्त करना
    भारत व विश्व में हिंदी से सम्बन्धी गतिविधियों पर नज़र रखना और पाठकों को उनसे अवगत करते रहना.
    हिंदी व देवनागरी के क्षेत्र में होने वाली खोज, अनुसन्धान इत्यादि के बारे मेंहिंदी प्रेमियों को अवगत करना.
    हिंदी साहितिक सामग्री का आदान प्रदान करना।
    अतः हम कह सकते हैं कि एकमंच बनाने का मुख्य उदेश्य हिंदी के साहित्यकारों व हिंदी से प्रेम करने वालों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां उनकी लगभग सभी आवश्यक्ताएं पूरी हो सकें।
    एकमंच हम सब हिंदी प्रेमियों का साझा मंच है। आप को केवल इस समुह कीअपनी किसी भी ईमेल द्वारा सदस्यता लेनी है। उसके बाद सभी सदस्यों के संदेश या रचनाएं आप के ईमेल इनबौक्स में प्राप्त करेंगे। आप इस मंच पर अपनी भाषा में विचारों का आदान-प्रदान कर सकेंगे।
    कोई भी सदस्य इस समूह को सबस्कराइब कर सकता है। सबस्कराइब के लिये
    http://groups.google.com/group/ekmanch
    यहां पर जाएं। या
    ekmanch+subscribe@googlegroups.com
    पर मेल भेजें।
    [अगर आप ने अभी तक मंच की सदस्यता नहीं ली है, मेरा आप से निवेदन है कि आप मंच का सदस्य बनकर मंच को अपना स्नेह दें।]

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूबसूरत गजल ........धन्यवाद ...

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी करें