सूचना

'सर्वहारा' में हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि में साहित्य की किसी भी विधा जैसे- कहानी, निबंध, आलेख, शोधालेख, संस्मरण, आत्मकथ्य, आलोचना, यात्रा-वृत्त, कविता, ग़ज़ल, दोहे, हाइकू इत्यादि का प्रकाशन किया जाता है।

रविवार, 4 दिसंबर 2016

कविता

नफ़रतों से पैदा नहीं होगा इन्किलाब
----------------------------------------

लेना-देना नहीं कुछ
नफ़रत का किसी इन्कलाब से
नफ़रत की कोख से कोई इन्कलाब
होगा नहीं पैदा मेरे दोस्त
ताने, व्यंग्य, लानतें और गालियाँ
पत्थर, खंज़र, गोला-बारूद या कत्लो-गारत
यही तो हैं फसलें नफ़रत की खेती की...
तुम सोचते हो कि नफरत के कारोबार से
जो भीड़ इकट्ठी हो रही है
इससे होगी कभी प्रेम की बरसा ?
बार-बार लुटकर भी खुश रह सके
ये ताकत रहती है प्रेम के हिस्से में
नफ़रत तो तोडती है दिल
लूटती है अमन-चैन अवाम का...
प्रेम जिसकी दरकार सभी को है
इस प्रेम-विरोधी समय में
इस अमन-विरोधी समय में
इस अपमानजनक समय में
नफ़रत की बातें करके
जनांदोलन खड़ा करने का
दिवा-स्वप्न देखने वालों को
सिर्फ आगाह ही कर सकता है कवि
कि कविता जोड़ती है दिलों को
और नफ़रत तोड़ती है रिश्तों के अनुबंध
नफरत से भड़कती है बदले की आग
इस आग में सब कुछ जल जाना है फिर
प्रेम और अमन के पंछी उड़ नहीं पायेंगे
नफ़रत की लपटों और धुंए में कभी भी
ये हमारा रास्ता हो नहीं सकता
मुद्दतों की पीड़ा सहने की विरासत
अपमान, तिरस्कार और मृत्यु की विरासत
हमारी ताकत बन सकती है दोस्त
इस ताकत के बल पर
हम बदल देंगे दृश्य एक दिन
ज़रूर एक दिन, देखना...
---------------------------------------------------------------------------------


कैसे निभे लोकाचार
----------------------

आहट से फर्क नहीं पड़ता
इंतज़ार की हो चुकी इन्तहा
कोई कभी नहीं आता
कोई उम्मीद द्वार नहीं थपथपाती
कोई आवाज़ पलट कर नहीं आती
मुद्दतों से सुनी भी नहीं गई
अपने नाम की पुकार
जैसे बिसरा देता इंसान
दुःख भरे दिनों को
भुला दिया गया हूँ मैं
ड्राइंग रूम के कोने में रखे
फोन की घण्टियाँ भी बजती नहीं
आने को आता है नल में पानी
अखबार, दूध, धोबी, नौकरानी
कभी-कभी कोई चन्दा मांगने वाला
हाँ, सड़क से लांघ कर आ जाती हैं आवाज़ें
पड़ोस के बच्चों की चिल्लाहटें
और कभी तो डराती है
दीवार घड़ी की टिक-टिक
जैसे कोई हथौड़ी से कर रहा हो प्रहार
ऐसे में कोई कैसे निभाये लोकाचार
---------------------------------------------------------------------------------

रचनाकार का परिचय- 
नाम- अनवरा सुहैल
जन्म- 09 अक्तूबर 1964

स्थान- जांजगीर (छत्तीसगढ़)
रचनाएँ-
उपन्यास- पहचान, सलीमा,
कहानी-संग्रह- कुंजड़ कसाई, चहल्लुम, गहरी जड़ें,
काव्य संकलन- संतों काहे की बेचैनी, थोड़ी सी शर्म दे मौला, कुछ भी नहीं बदला (सद्य प्रकाशित) 
सम्मान- (गहरी जड़ें) पर मध्य प्रदेश से वागेश्वरी सम्मान 2014 में 
संपादक- संकेत कविता केन्द्रित पत्रिका 
---------------------------------------------------------------------------------

संप्रति- 
कोल इंडिया लिमिटेड सीनियर मैनेजर (माइन)
संपर्क-
टाइप IV-3, बिजुरी, अनुपपुर म.प्र. ४८४४४०

मोबाइल- 09907978108
sanketpatrika@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें