मोहसिन ‘तन्हा’
क़ैफ़ की इन ख़ुमारियों से डर लगता है,
मुझको मेरी दुश्वारियों से डर लगता है ।
अबके रमज़ान में भी न गए हम पढ़ने तराबी,
मस्जिद की चहार दीवारियों से डर लगता है ।
क़ौम परस्ती का जज़्बा लिए फिरते हो दिल में,
मुझको मुल्क़ की बीमारियों से डर लगता है ।
न शोलों की परवाह है न ही ख़ाक होने की,
मुझको तो चिंगारियों से डर लगता है ।
अब न जाते हैं अमीर दोस्तों की महफ़िलों में,
मुफ़लिसी में दिलदारियों से डर लगता है ।
रह न जाऊँ कहीं दो राहों के बीच ‘तन्हा’,
मुझको मेरी ख़ुद्दारियों से डर लगता है ।
ग़ज़ल
बात तेरी आँखों की नहीं निगाहों की थी,
तू गुनाहगार नहीं ज़िंदगी गुनाहों की थी ।
चलता रहे उम्रभर कोई मंज़िल न मिले,
ग़लती उसकी थी या राहों की थी ।
सिर झुकाता रहा मैं शान में दूसरों की,
क्या करूँ उम्र सारी मेरी पनाहों की थी ।
मिटाने को कोई क़सर न छोड़ी थी सबने,
साथ मेरे ताक़त उसकी दुआओं की थी ।
डॉ.मोहसिन
'तन्हा'
सहायक प्राध्यापक हिन्दी
जे. एस.
एम. महाविद्यालय,
अलिबाग – जिला – रायगढ़
महाराष्ट्र – पिन - ४०२ २०१
दूरध्वनि+९१९८६०६५७९७०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें